हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे भारत के या यूं कहे दुनिया के सबसे डरावने किले के बारे में Bhangarh Fort दुनिया का सबसे डरावना किला || World Most haunted fort Bhangarh fort in Hindi जिसका नाम सुनकर लोगों की रूह तक कांप जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) के बारे में यह किला पूरे विश्व में डरावने किले के रूप में कुख्यात है। किले का आतंक इतना ज्यादा है कि भारत की सरकार भी शाम हो जाने के बाद यहां जाने से डरती है।
भानगढ़ किला कहां स्थित है || Where is Bhangarh Fort located in Hindi ?

यह किला राजस्थान के राजगढ़ अलवर नामक जिले के अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है। यह भारत की राजधानी दिल्ली से 278 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
भानगढ़ किला रात के समय हो जाता है जिंदा || Bhangarh Fort haunted at night in Hindi !!
भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) वैसे तो दिखने में काफी ज्यादा साधारण सा लगता है लेकिन शाम ढलते ही यह किला दुनिया की सबसे डरावने किले के रूप में आ जाता है, अजीब अजीब से चिल्लाने की आवाज जोर-जोर से हंसने की आवाज ऐसा लगता है मानो यह किला फिर से जिंदा हो गया।

रात्रि के समय अगर कोई इस किले में भूले भटके से चला जाता है तो रात के समय उसके साथ ऐसी विचित्र विचित्र घटनाएं घटती हैं कि अगली सुबह उसका मृत शरीर उसी किले में पाया जाता है। इसके अलावा रात्रि के समय इस किले से गुजरने वाला व्यक्ति भी किसी अप्रिय घटना की वजह से अगले दिन मृत पाया जाता है। यह सिलसिला काफी सालों से चलता आ रहा था, कई ऐसी घटनाएं पिछले 20 सालों में घट चुकी है जिसकी खबर खुद सरकार को लोगों से छुपानी पड़ी।

आखिरकार जब यह घटना घटनी बंद नहीं हुई तो थक हार कर भारतीय सरकार को इस किले के द्वार पर एक चेतावनी बोर्ड लगाना पड़ा। जिसमें लिखा है “सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) के आसपास रहना वर्जित है।” यह चेतावनी बोर्ड से आप या अनुमान लगा सकते हैं कि सरकार भी इस किले से कितना ज्यादा डरी हुई है।
Bhangarh Fort दुनिया का सबसे डरावना किला || World Most haunted fort Bhangarh fort in Hindi
भानगढ़ किले का इतिहास क्या है || History of Bhangarh Fort in Hindi ?

इस किले के इतिहास की बात करें तो यह किला काफी ज्यादा प्राचीन है, इसे 16वीं सदी में बनाया गया था। बनाने वाले महाराज का नाम ‘राजा भगवत दास’ था जिन्होंने अपने छोटे भाई ‘राजा माधो सिंह’ के लिए बनवाया था, जो कचवा राजवंश से तालुकात रखते थे। यह किला देखने में काफी ज्यादा आकर्षण से भरपूर है किले के निर्माण में जो भी पत्थर या वस्तुएं उपयोग की गई है, वह भी उस वक्त दूसरे शहरों से लाई गई थी।
इसके अलावा ऐसा कहा जाता है कि जब यह किला बनाया जा रहा था तो बनाने के दौरान एक अप्रिय घटना घटी इस घटना में हजारों मजदूरों की मौत हो गई लेकिन इतिहास में इसे छुपाया गया लेकिन आज हम आपके सामने सभी दफनाए हुए इतिहास को उजागर करेंगे।
भानगढ़ किला कैसे बना भूतिया किला || How Bhangarh Fort became a Haunted fort in Hindi
कारण नंबर 1
राजस्थान में रहने वाले लोगों से जब इस किले के बारे में पूछा गया तब उन्होंने जो जानकारी हमें बताई वह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ऐसा कहा जाता है कि 16वीं सदी में जब यह किला बन रहा था तब इसके निर्माण के वक्त उस जगह पर एक साधु का बसेरा था जो भगवान सूर्य देव की रोज आराधना करता था सूर्य देव को देख कर उनको जल डाला करता था।

मगर धीरे-धीरे किले के निर्माण की वजह से साधु का पूजा स्थल किले की परछाई में आ गया जिस वजह से साधु काफी ज्यादा क्रोधित हुआ। उन्होंने ‘राजा भगवत दास’ को कई बार कहा कि उनकी आराधना में बाधा आ रही है मगर ‘राजा भगवत दास’ ने उनकी एक बात नहीं सुनी और उन्होंने अपने सैनिक को बोलकर किले से साधु और उनके पूजा स्थल को काफी दूर कर दिया, जाते जाते साधु ने ‘राजा भगवत दास’ और उनके किले को श्राप दिया।
कहा ‘आज तेरे और तेरे इस किले की वजह से मुझे मेरे भगवान सूर्य देव की पूजा करने में बाधा आई देख लेना एक दिन तू और तेरा किला दोनों ही विनाश हो जाएगा यहां पर कोई सुखी से अपना जीवन जी नहीं पाएगा और इसका परिणाम पूरा विश्व दिखेगा’ यह कहकर साधु हमेशा के लिए वहां से चला गया फिर वह साधु भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) के पास कभी नहीं गया।
कारण नंबर 2
भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) की राजकुमारी रत्नावती (Rajkumari Ratnavati) सर्व सुंदरी आंखों में चमक और विनम्र स्वभाव की थी उनके सुंदरता के चर्चे पूरे भारतवर्ष में फैले हुए थे। एक दिन वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) के सामने बसे हुए बाजार में घूमने के लिए गई। बाजार में विभिन्न तरह के वस्तुएं थी मगर उनके मन में तुरंत अपने लिए इत्र लेने का ख्याल आया उनकी नजर पास के एक दुकान पर पड़ी जिसका दुकानदार एक अजीब सा दिखने वाला तांत्रिक था।

तांत्रिक की नजर राजकुमारी रत्नावती (Rajkumari Ratnavati) को घूर रही थी राजकुमारी रत्नावती उस दुकानदार की ओर जाने लगी तभी उनकी सहेलियों ने उन्हें समझाया कि वह वापस महल की ओर चलें मगर रत्नावती को वह इत्र काफी ज्यादा पसंद आया उसने तांत्रिक को वह इत्र देने को कहा, तांत्रिक ने वह इत्र राजकुमारी रत्नावती को दे दिया।
शाम के वक्त जब रत्नावती अपने भानगढ़ किले में आराम फरमा रही थी तभी उनकी नजर वह इत्र पर पड़ी इत्र से काफी ज्यादा सुगंधित खुशबू निकल रही थी ऐसा लग रहा था जैसे वह इत्र राजकुमारी रत्नावती (Rajkumari Ratnavati) के लिए ही बनाया गया हो, जैसे ही राजकुमारी रत्नावती (Rajkumari Ratnavati) वह इत्र लगाने के लिए खोलती है तभी उनकी सहेली भागते हुए रत्नावती का हाथ पकड़ लेती है
और कहती है कि वह इस इत्र को ना लगाएं कारण पूछने पर वह बताती है कि तांत्रिक ने इस पर अपना काला जादू कर दिया है, लगाने पर आप उनके वश में हो जाएंगी, इतना सुनते ही राजकुमारी रत्नावती (Rajkumari Ratnavati) ने वह इत्र की बोतल भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) के पीछे फेंक दिया, इत्र की बोतल किले के पीछे पड़े हुए पत्थर पर गिर के टूट गया और सारा इधर पत्थर पर गिर गया।
शाम हो गई थी और तांत्रिक ने अपना काला जादू करना शुरू कर दिया उसने कहा जिसने भी मेरा इत्र लगाया वह मेरे करीब आए इतना कहते ही इत्र जिस पत्थर पर गिरा था वह पत्थर हवा में उड़ने लगा और तांत्रिक की ओर चल पड़ा दूर से देखने पर तांत्रिक को लगा राजकुमारी रत्नावती (Rajkumari Ratnavati) स्वयं आ रही है उसने अपने काले जादू से कहा रत्नावती को मेरे सीने पर उतारे और देखते ही देखते बड़ा सा पत्थर तांत्रिक के सीने पर आ गिरा जिसके नीचे तांत्रिक दबकर मर गया। लेकिन मरने से पहले उसने भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) और उसके आसपास जितने भी बजारे थी सभी को श्राप दे दिया कि वह जल्दी खाक हो जाएगी।
श्राप के परिणाम

कुछ ही वर्षों बाद भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) पर आक्रमणकारियों ने आक्रमण कर दिया, जिसके पश्चात यह हुआ कि पूरा साम्राज्य खत्म हो गया पूरे बाजार को आग लगा दिया गया भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) पर कब्जा कर लिया गया। इस युद्ध में सारे लोग मारे गए और देखते ही देखते पूरा भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) खत्म हो गया। इस आक्रमण के बाद जो भी इस किले पर राज करने की कोशिश करता वह किसी कारणवश मर जाता था।
एक समय ऐसा आया जब इस किले और इस जगह को छोड़कर सभी लोग चले गए तब से यह जगह आज भी वैसी की वैसी है भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) खंडहर में तब्दील हो गया है आसपास के बाजार तबाह हो गई है।
Bhangarh Fort दुनिया का सबसे डरावना किला || World Most haunted fort Bhangarh fort in Hindi
भानगढ़ किले के ऊपर बहुत हो चुके हैं भूतिया शोध || Paranormal investigation in Bhangarh Fort in Hindi

यह सभी मान्यताएं कहानियां बस यहीं तक सीमित नहीं है यह आज के दौर 21वीं सदी में भी जिंदा है। किले में कई प्रकार का शोध किया गया कई सारे देशों ने अपने paranormal investigator को इस किले पर भेजा यहां तक कि भारत के पैरानॉर्मल सोसाइटी (Indian Paranormal Society) के फाउंडर गौरव तिवारी भी भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) पर अपना शोध कर चुके हैं
उनकी रिपोर्ट में देखें तो भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) पर कुछ ऐसी अद्भुत शक्तियां राज करती है जो रात के समय काफी ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है और आप यह जानकर शायद आश्चर्य में पड़ जाएंगे गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari) की भी मौत आश्चर्य से भरपुर आप्राकृतिक रूप से हो गई, वह अपने वॉशरूम में मृत पाए गए यह सभी घटनाएं को आपस में जोड़कर देखें तो भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) दुनिया का सबसे खतरनाक और डरावना किला बन चुका है।
भानगढ़ किला प्रवेश शुल्क || Bhangarh Fort Entry Fee
प्रवेश शुल्क भारतीय लोगों के लिए महज 20 रुपए है वही बात करें विदेशी लोगों की तो उनका प्रवेश शुल्क 200 रुपए है।
भानगढ़ किला खुलने का समय || Bhangarh Fort Timing
अगर आप भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) घूमना चाहते हैं तो सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक यह खुला रहता है रात के समय यहां रुकने की अनुमति किसी को नहीं है।
भानगढ़ किला तक जाने का रास्ता || Best way to reach Bhangarh Fort
अगर आपको भूतिया किला या कहें भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) देखने का मन हो रहा है तो आप तुरंत अलवर जिले के लिए निकल जाए यह दिल्ली और राजस्थान के बीच में पड़ता है।
अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जयपुर के ‘संतेन्दर हवाई अड्डा’ आना होगा जोकि भानगढ़ किले (Bhangarh Fort) से महक 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
अगर आप रेल मार्ग से जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ‘दौसा रेलवे स्टेशन’ आना होगा यहां से करीबन 28 किलोमीटर की दूरी पर भानगढ़ किला (Bhangarh Fort) मिल जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :
क्या है Area 51 का काला सच | The dark truth of Area 51 In Hindi
सौरमंडल की पूरी जानकारी हिंदी में | Complete Information About Solar System In Hindi
कल्पना चावला की जिंदगी से जुड़ी हैरतअंगेज बातें !! | Kalpana Chawla Biography In Hindi
Titanic जहाज के डूबने की असली सच्चाई | Truth About Titanic Explained In Hindi
अगर आपको Bhangarh Fort दुनिया का सबसे डरावना किला || World Most haunted fort Bhangarh fort in Hindi लेख पसंद आया है, तो कृपया हमें Twitter, Facebook और Instagram पर फॉलो करे | अध्ययन करने के लिए धन्यवाद |
